New Delhi/Atulya Loktantra : दिल्ली की सभी सातों सीटों के रुझान में बीजेपी आगे चल रही है। चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार हर्षवर्धन कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंदी जयप्रकाश अग्रवाल से आगे चल रहे हैं। आप यहां तीसरे नंबर पर खिसक गई है। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर कांग्रेस के उम्मदीवार अरविंदर सिंह लवली से आगे चल रहे हैं।
नई दिल्ली से बीजेपी की मीनाक्षी लेखी कांग्रेस के अजय माकन से आगे हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी कांग्रेस की शीला दीक्षित से आगे चल रहे हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंसराज हंस अपने आप के निकटतम प्रतिद्वंदी गुग्गन सिंह से आगे हैं। दक्षिण दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी रमेश विधूड़ी आप के राघव चड्ढा से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा आप और कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंदी से काफी आगे चल रहे हैं। बता दें कि एग्जिट पोल के अनुमान में भी दिल्ली की सभी सीट बीजेपी के जीतने का अनुमान लगाया गया था।