New Delhi/Atulya Loktantra : Election Results 2019 लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. आज का फैसला तय करेगा कि नरेंद्र मोदी की सत्ता बचेगी या रहेगी? नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी और ताकतवर होगी या कमजोर पड़ेगी. आज के फैसले राहुल गांधी के लिए भी बहुत अहम हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल की सबसे बड़ी परीक्षा का रिजल्ट थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएगा. आज का जनादेश तय करेगा कि तीसरा मोर्चा नया आकार लेगा या एकतरफा जीत अगले 5 साल के लिए सभी अगर-मगर खत्म कर देगी.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने रुझानों के बीच ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं. बता दें, अल्वी ने कुछ दिन पहले कहा था कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का चुनाव जीताकर ईवीएम से ध्यान हटाने का काम किया. लोकसभा चुनाव में ईवीएम के जरिए बड़ा खेल होगा.