New Delhi/Atulya Loktantra : दिल्ली में सोमवार सुबह फिर भीषण आग की घटना सामने आई है। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में जूते बनाने की एक फैक्टरी में सोमवार सुबह भीषण आग लग गयी।
जूता फैक्टरी में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाडि़यां मौके पर रवाना
दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह करीब आठ बजे मिली। दमकल की 22 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।