Faridabad News /Atulya Loktantra : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद एवं नेहरू कॉलेज छात्र संघ इकाई ने कॉलेज अध्यक्ष कंचन डागर की अध्यक्षता में कॉलेज प्राचार्या को दिया ज्ञापन। कंचन डागर ने बताया कि एमडीयू द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जिन विद्यार्थियो के पहले सैमेस्टर में एक से अधिक री है उन विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में दाखिला नहीं दिया जाएगा, ऐसे में विद्यार्थियों का साल बर्बाद हो जाएगा।
Student Union Sent a Memorandum to the College Principal in Protest Against the order of the MDU University, Rohtak
कंचन डागर ने कहा कि छात्रों के जीवन से खिलवाड़ बंद करें एमडीयू के आदेश को वापिस कराने के लिए प0 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्राचार्या प्रीता कौशिक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की तरफ से फिर इस बार एक आदेश जारी किया है जिसके तहत (To enroll in third semester, it is compulsory to pass 50 % of the first semester) तीसरे सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए पहले सेमेस्टर के 50 प्रतिशत विषय मे पास होना अनिवार्य है तथा पांचवें सेमेस्टर में दाखिला लेने के लिए पहले सेमेस्टर के शत प्रतिशत विषय मे पास होना अनिवार्य है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद ABVP and student union Demands against the order of the MDU University, Rohtak
इस तरह का नियम लागू करके छात्रों को परेशान किया जा रहा है। एबीवीपी एवं छात्र संघ मांग करती है कि जल्द से जल्द छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएं अन्यथा विरोध प्रर्दशन किया जाएगा। इस अवसर पर छात्र संघ इकाई के सदस्य विश्वात्मा मिश्रा, आदित्य शर्मा, आदि अनेक कार्यकर्ता मोजुद रहे।