नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर अनुराग कश्यप, रामचंद्र गुहा सहित 49 हस्तियों ने एक पत्र लिखकर ऐसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई करने का मामला गरमा गया है। इस पत्र को लेकर विवाद हाे गया है। क्योंकि मनिरत्नम के साइन फर्जी बताए जा रहे हैं। मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की टीम ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें चिट्ठी में साइन करने वालों में मणिरत्नम का भी नाम बताया जा रहा है। उन्होंने ऐसी किसी चिट्ठी पर न तो हस्ताक्षर किया है और न ही ऐसी कोई चिट्ठी उनके सामने सपोर्ट के लिए प्रस्तुत की गई है।
मणिरत्नम के साइन फर्जी निकले, 49 हस्तियों ने लिखा PM मोदी को पत्र
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment