गुजरांवाला/अतुल्यलोकतंत्र: एक आतंकवाद रोधी अदालत ने पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उद दावा के सरगना और मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।
पाकिस्तानी अखबार जंग की रिपोर्ट के अनुसार, हाफिज सईद को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उसकी अवधि पूरी होने पर उसे आज (बुधवार को) बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरांवाला की आतंकवाद रोधी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।