New Delhi/Atulyaloktantra News : काठगोदाम शताब्दी के यात्रियों को ‘मैं भी चौकीदार’ नारे वाले कप में चाय परोसने को लेकर हंगामा मच गया है. मामले को लेकर चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया है. आयोग ने शनिवार को मामले पर मंत्रालय से जवाब मांगा है. यहां चर्चा कर दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह के कप में चाय परोसने की तस्वीरें तेजी से वायरल हुई जिसके बाद रेलवे हरकत में आयी.
रेलवे ने फौरन इस तरह के सभी कपों को हटाने के साथ ही जांच के भी निर्देश दिये. यही नहीं मामले में वेंडर पर रेलवे ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. मामले के तूल पकड़ते ही रेलवे ने सुपरवाइजर को भी जवाब-तलब किया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले रेलवे टिकटों पर प्रधानमंत्री की कुछ योजनाओं और फिर एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री की तस्वीर होने के कारण हंगामा मच चुका है. दोनों ही मामलों में चुनाव आयोग ने संबंधित विभागों को पहले ही जवाब-तलब किया है.
भारतीय रेलवे के सूत्रों की मानें तो मामला तब प्रकाश में आया, जब काठगोदाम शताब्दी के एक यात्री ने इस तरह के कप में चाय परोसने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जो तेजी से वायरल होने लगा. इस कप की बात करें तो उनपर एक ओर ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा हुआ था जबकि दूसरी ओर उस एनजीओ का नाम नजर आ रहा था, जिसने इसे जारी किया था.