New Delhi/Atulyaloktantra News : महिला दिवस के उपलक्ष्य में गढ़वाल भवन, दिल्ली में ऐसी महिलाओं के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो उत्तराखंड में रहकर समाज के लिए अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रही हैं किंतु समाज उनसे अनभिज्ञ है। इसी बात को ध्यान में रखकर उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता, सॉलिसिटर संजय शर्मा जी ने महिलाओं को जनता के सामने लाने का निश्चय किया जिससे समाज समझ सके कि महिलाएं घर के कार्यों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी चुनौती स्वीकार कर समाज को बदलने में अहम भूमिका निभा रही है।
गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, हीरा सिंह राणा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू , विनोद बछेती व संजय शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन खुगसाल गणेश गणि ने किया और एक एक कर महिलाओं को सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में अनेकों समाज सेवी, बुद्धिजीवी पत्रकार, कवि, सहित्यकार एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
जिन महिलाओं को वहां उपस्थित लोगों के बीच सम्मानित किया गया उनमे श्रीनगर गढ़वाल की संगीता फरासी जो कि भीख मांगने वाले बच्चों के जीवन मे रंग भर रही हैं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रही हैं और ये कार्य वो सरकार की मदद लिए बिना कर रही हैं वही चमोली जिले की नीति घाटी सेश्रीमती नर्मदा रावत विलुप्त होती शिल्पकला को नई पीढ़ी को सिखाकार उसे फिर से जीवंत करने में लगी है तो बेतालघाट से पूजा गांव की महिलाओं को कैश लेश व इंटरनेट के विषय मे जानकारी देकर व छोटी छोटी बचत योजनाओं के बारे में बताकर उनका जीवन बदलने में लगी हैं इसके अलावा मंजु भण्डारी(घोड़े चलाकर घर को संभाल रही है), रामेश्वरी देवी(जागर के क्षेत्र में लोक संस्कृति को बढ़ावा) कुसुम जोशी(विवाह में शराब को बंद करवाना), ममता रावत(2013 की आपदा में 40 लोगो को बचाया), सरस्वती, बाला देवी(तीन बार बाघ से युद्ध), चंपा(योग के क्षेत्र में), सुषमा जखमोला(घायल पशुओं का उपचार), डॉ. पुष्पा(बीमार महिलाओं की सेवा), पूर्वी नेगी(फिल्मी कलाकार), शकुंतला कुकरेती (केंसर पीड़ितों के लिए मुहिम), गरिमा जोशी(व्हील चेयर मैराथन दौड़), विधु शर्मा(साहित्य व भाषा)
इस तरह के कार्यक्रमों से जहां गुमनाम हस्तियों को नाम मिलता है वहीं नई पीढ़ी को समाज हित के लिए कुछ नया करने की प्रेरणा भी मिलती है। कार्यक्रम को सभी ने सराहा और संजय शर्मा दरमोडा व उनकी टीम मेंबर सुषमा नेगी, रजनी, बबिता नेगी, मंजू भदोला व संजय शर्मा को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।