पलवल /अतुल्य लोकतंत्र : पंचायत भवन पलवल में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को मुख्य रूप से सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया गया।
इस अवसर पर मंगला ने बताया कि सीएम मनोहर लाल 16 जून रविवार को पलवल की अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं का आभार जताने आएंगे। कार्यकर्त्ता भी उनका जोरदार स्वागत करेंगे। उन्होंने सीएम मनोहर लाल के कार्यकर्त्ता है तो मुमकिन है के नए नारे को प्रसांगिग बताते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मिली भारी जीत जहाँ पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी की आम जनमानस तक सीधी पहुंच है और सबका साथ सबका विकास के साथ साथ सबका विश्वास है वहीँ प्रदेश के सीएम मनोहर लाल के पारदर्शिता भरे शासन को भी श्रेय जाता है।