Palwal/ ब्यूरो : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन द्वारा पलवल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पलवल के जिला प्रधान नवल किशोर बघेल ने की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के प्रधान अनंत पाल नैन तथा राज्य के सलाहकार भगवान सिंह रवि दत जोशी दलबीर सिंह देशवाल मुख्य वक्ता के रूप में उन्होंने इस सेमिनार में अपनी बातें रखें सबसे पहले मुख्य अतिथि काफूल मालाओं से स्वागत किया गया और उनके साथ आए राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों का भी जिला कार्यकारिणी ने स्वागत किया ।
इसके बाद सभी जिला कार्यकारिणी का भी स्वागत किया गया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कार्यक्रम में मुख्य बात है जिला पलवल के सलाहकार राजेंद्र कुमार जी ने शुरू की के हेड मास्टर के फीडर कैडर के साथ जो अन्याय हो रहा है उसे दुरुस्त करा जाए इसमें प्रधानाचार्ययों के पद पर पदोन्नति पूर्व की भांति की जाए इसके बाद पलवल जिले की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती सरला देवी ने कहा की सीनियरिटी लिस्ट बनवाकर जल्दी से जल्दी हाई स्कूलों में हेड मास्टरों के पदों को भरवारा जाए अगली कड़ी में रतन सिंह चौहान जी ने कहा कि एसीपी के जितने भी मामले लंबित है उनका निपटारा कराया जाए इसी कड़ी में बहुत ही हमारे जिले के कैशियर का काम देख रहे श्री अशोक कुमार जी ने अपनी बात रखी की जेबीटी से टीजीटी पर प्रमोशन की कराई जाए जिससे सभी मिडिल स्कूलों में सभी पदों के अध्यापक मिल सकें श्री शिव दत्त ने अपनी बात रखी और उन्होंने कहा की सभी मिडिल स्कूलों में क्लर्क चपरासी तथा स्कूलों एलिमेंट्री स्कूल हेडमास्टर के वर्कलोड को कम करने पर अपनी बात रखें महेंद्र सिंह जी ने कैशलेस कार्ड जारी करने के लिए प्रधान के सामने अपनी समस्या रखी जिला पलवल के ब्लॉक प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ने ट्रांसफर ड्राइव को सही तरीके से चलाने के लिए अपनी बात रखें हर प्रसाद ने पीपीपी के कार्य से अध्यापकों को छुटकारा दिलाने की बात रखी राकेश कुमार जी ने बूथ लेवल ऑफिसर से छुटकारा दिलाने की बात रखी राजेश कुमार जी ने भी एल टीसी के ऊपर जोफ डी डिपार्टमेंट ने रोक लगा रखी है उसको भी उसका भी स्थाई समाधान कराया जाए इसके बाद राज्य के प्रधान श्री अनंत पाल जी ने अपना वक्तव्य रखा और एक-एक बात का सही जवाब दिया और उन्होंने कहा कि मैं सोमवार या मंगल में डायरेक्टर साहब से बात करूंगा और हर बात का समाधान निकलेगा उन्होंने यहां कहा की हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती और जब मैं जिले में जाता हूं मुझे बड़ी ऊर्जा मिलती है और मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता अगर जिला कार्यकारी अच्छी है तो मैं आपकी सभी मांगों को डायरेक्टर साहब से डिपार्टमेंट से पूरी करने का भर्षक प्रयास करूंगा प्रधान जी ने बताया मैं हर जिले में जाऊंगा और किसी के साथ किसी भी साथी की कोई भी बात है मैं उसका हर समय साथी को जवाब देने की कोशिश करूंगा हमारा जो टीजीटी वर्ग एलिमेंट्री हेडमास्टर तथा हाई स्कूल हेडमास्टर यह बहुत मेहनती वर्ग है पढ़ता भी है और सारे कार्य करता है और आपकी मेहनत आपके लिए बहुत बड़ा हथियार है साथियों पूरा विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी हर बात को जब तक वह पूरी नहीं होती है डायरेक्टर साहब की टेबल पर मांग पत्र के रूप में रखूंगा सेमिनार में हमारे साथियों को जो उनके मन की बात थी उसे पर खुलकर चर्चा करने का समय दिया गया और अंत में जिला के प्रधान ने सभी का धन्यवाद किया और आगे ऐसे आयोजन होते रहे ऐसा निवेदन भी रखा इस कार्यक्रम में सलाहकार के रूप में श्री भगवान सिंह जी ने भी अपने विचार रखें और यूनियन को कैसे आगे ले जाएं यूनियन पर फोकस करें और साथियों तन मन धन से जिस तरह से भी जिस पर जैसी भी यूनियन की सेवा हो वह करें और मजबूती प्रदान करें ।