Faridabad/Atulya Loktantra : इसे दलबदलू अवतार भड़ाना का करिश्मा कहें या यूपी योगी सरकार का बड़प्पन, फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना करीब 10 महीनें पहले कांग्रेस में चले गए, उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ अनाप शनाप बयान भी दिया. भाजपा शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ भी बयानबाजी की इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की. कांग्रेस से जुड़ने के बावजूद भी अवतार भडाना यूपी के भाजपा विधायक बनकर सैलरी ले रहे हैं.
आगे की खबर विज्ञापन के नीचे
पहले ऐसा लग रहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार अवतार भड़ाना पर दल-बदल कानून के तहत और अनुशाश्नात्मक कार्यवाही करके उनकी विधायकी सस्पेंड करवा देगी और उप-चुनावों के साथ मीरापुर का भी उप-चुनाव कराया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
आगामी हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है, इसी दिन उत्तरप्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जाएगा लेकिन इस लिस्ट में मीरापुर का नाम शामिल नहीं है जो इस बात का सबूत है कि अवतार भड़ाना का मीरापुर सीट से इस्तीफ़ा मंजूर नहीं किया गया है. देखिये लिस्ट –