Faridabad/Atulya Loktantra : नेहरू कॉलेज में प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक की अगुआई में लोकतंत्र की बुनियाद, वोट के अधिकार को सुनिश्चित करने व 18 वर्ष से ऊपर के सभी विद्यार्थियों को वोट बनवाने व डालने के लिए जागरूक करने के लिए “लोकतंत्र हो महान , जब हो जागरूक मतदान” अभियान चलाया जिस के अन्तर्गत महाविद्यालय में लगभग 1500 के करीब वोट बनवाए गए और विद्यार्थियों को लोकतंत्र में कर्म के आधार पर जागरूक हो कर वोट करने के लिए प्रेरित किया गया और छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में डॉ प्रतिभा चौहान ने सभी प्राध्यापकों के साथ विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वो अपने वोट के अधिकार का पूर्ण प्रयोग करेंगे और सभी को इस के लिए प्रेरित करेंगे।
2018 -19 में चले इस अभियान के अन्तर्गत प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के निर्देशन में महाविद्यालय के छात्रों ने जन समुदाय को वोट बनवाने व डालने के लिए रैली निकाली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया और महाविद्यालय में जागरूक मतदान विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन में अनेक छात्र छात्राओं ने भाग ले कर रचनात्मक ,शैक्षणिक व संवैधानिक जागरूकता का परिचय दिया।
इस सत्र में मतदाता जागरूकता स्लोगन ,भाषण प्रतियोगिता, वोटर दिवस ,वोट बनवाने जैसे लगातार चले अभियान को लेकर प्राचार्या प्रीता कौशिक का कहना है कि शिक्षा से जुड़े होने के कारण हमारा कर्तव्य है कि मतदान के लिए सभी को प्रेरित करे और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इस अभियान में डॉ नीरमनी, विमल प्रकाश, डॉ जोरावर , मथुरा सिंह ,पूजा ,गिरिराज के साथ संपूर्ण प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।