Faridabad/Atulya Loktantra : डी.ए.वी.शताब्दी महाविद्यालय तीन दिवसीय ‘‘करियर काउसलिंग एवं स्टूडेंट प्रोग्राम’’ का आयोजन किया गया। इसमें डी.ए.वी.शताब्दी महाविद्यालय के बी.बी.ए., व बी.सी. ए., बी. काॅम के लगभग 200 एवं आई. एम. टी. फरीदाबाद के लगभग 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में आई. एम. टी., फरीदाबाद की वाइस प्रिंसिपल डा. पारूल खन्ना ने अपनी टीम के साथ सभी विद्यार्थियों से करियर संबंधी विभिन्न उपयोगी पहलुओं पर परिचर्चा की व विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध विकल्पों से भी उन्हें परिचित कराया।
इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, अचिंतित भाषण, ट्रेज़र हंट, वाद विवाद जैसी विभिन्न मैनेंजमैंट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विजित प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। इस कार्यक्रम का आयोजन वीरेन्द्र भसीन, अंकिता मोहिंन्द्रा एवं निशा सिंह के संयोजन में हुआ।