100% मतदान को लेकर संस्कार फाउंडेशन ने महिलाओं को दिलाई शपथ

Deepak Sharma

Faridabad/Atulya Loktantra : लोकसभा चुनावों को लेकर संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्षता में एक महिलाओं की बैठक हुई और उस बैठक में सभी महिलाओं ने शपथ ली कि वह 100% मतदान करवाएंगे और घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील करेंगे बैठक में फरीदाबाद शहर के कोने कोने से महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. सभी महिलाओं ने अपने अपने विचार रखे और अपना वोट और समर्थन एक ऐसे उम्मीदवार को देने का फैसला किया जो शराब माफियाओं व शहर में अवैध व गलत स्थान पर ठेके व नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठा सके व महिलाओं को सम्मान व भयमुक्त शासन दे सके।

वहीं महिलाओं व संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्षता कर रही परमिता चौधरी ने बताया कि आज शहर की समस्त महिलाओं की बैठक हुई, जिसमें सभी महिलाओं ने आज 100 %(प्रतिशत) मतदान करने का संकल्प लिया है व सभी शहर वासियों को अपने मत वोट का डालने की अपील की और कहा कि सभी मतदाता ऐसे नेता को वोट करें जो आपकी समस्याओं को सुने और उनका निवारण कर सके.

इस मौके पर परमिता चौधरी ,राज शर्मा ,रेहमानी खान, ललिता देवी, सीमा भारद्वाज , डॉ आलोक दीप, रेनू चौधरी ,राज शर्मा, ललिता ,पूनम भाटिया ,शबनम, ,मीनू शाहनी, सुदेश, कृष्ण देवी, सत्य झा, कोमल ,मंजू अहूजा, रेनू चौधरी, दिव्या डागर ,सलमा रहमानी खान, कोमल ,रीना, राज शर्मा ,अनीता शर्मा, इंदु सैनी,पुष्पा सिंह, मीनू ,शबनम, निदा, ,शीतल,दीशा,सोनाक्षी,मिसेज झा,दीपशिखा, पूनम, पिंकी, बीमला, पिस्ता, रितू अरोड़ा,अंकिता,लक्ष्मी, मंजू बंसल जेबुन्निसा मौजूद रहे

Leave a Comment