Faridabad/Atulyaloktantra News : एन एच -3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में शिक्षको के लिए ‘स्वास्थ्य एवं पोषण’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीटीशयन कुमारी प्रिया अग्रवाल पूर्व में अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली व् फोर्टिस एस्कोर्टस अस्पतालो में अपनी सेवा दे चुकी है |
प्रिया ने स्वास्थ्य व पोषण एवं मधुमेह के विभिन्न उपयोगी पहलुओं पर चर्चा के साथ साथ सभी के प्रश्नो व समस्याओं का पर अपना सुझाव दिया ।
इस मौके पर प्राचार्य डाॅ. सतीश आहूजा, डाॅ. सुनीति आहूजा, अरूण भगत, राम कुमार, डाॅ. एस. पी. मित्तल, डाॅ. सविता भगत, डाॅ. वीरेन्द्र भसीन, डॉ सुरभि, अंकिता रंजन, सहित कॉलेज के सभी शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का आयोजन बी. बी. ए. संकाय की तनुजा गर्ग के संयोजन में संपन्न हुआ।