Faridabad/Atulyaloktantra : हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा है कि देश में सभी नागरिकों का जीवन-स्तर बेहतर बनाने के लिए रोजगार का अधिकार कानून बनाना जरुरी है।
मधुर आज फरीदाबाद में बाटा चौक के निकट राम नगर के अम्बेडकर पार्क में ‘ बेरोजगारी मुक्त भारत अभियान ‘ के तहत कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में सभी नागरिकों को सम्मानजनक ढंग जीवन जीने का अधिकार तो दिया गया है लेकिन जब तक सबके पास रोजगार नहीं होगा तब तक सम्मानजनक जीवन नहीं माना जा सकता, इसलिए संविधान में अनुच्छेद 21 बी जोड़ कर रोजगार का अधिकार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा देश में सभी नागरिकों को संवैधानिक रूप से रोजगार का अधिकार मिलने से ही रोजगार मिलना सुनिश्चित हो पाएगा, जिससे वे अपने परिवार का भलीभांति पालन-पोषण कर सकेंगे और बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकेंगे और सभी नागरिक अपना जीवन सम्मानजनक ढंग से जी सकेंगे।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे रोजगार का अधिकार कानून बनवाने के लिए अपना भारी जन-समर्थन दे कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाये। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश में वर्ष 2019 में रोजगार का अधिकार कानून बन जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भारत को आज़ादी के 75 वर्ष पूरे हो जायेंगे और इस वर्ष रोजगार का अधिकार कानून बनने के बाद 2022 तक देश में सभी नागरिकों को रोजगार दिलवाना होगा ताकि 75वी वर्षगाठ मानते समय हमारा हर नागरिक आर्थिक आज़ादी भी प्राप्त करने में कामयाब हो सकेगा और हमारा भारत देश सही अर्थो में सशक्त और समृद्ध होकर विश्व में एक महाशक्ति बन पाएगा।
मधुर ने कहा कि रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी के लिए हमें पर्यावरण व रोजगार को भी परस्पर जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण और प्रदूषण मुक्त करने के लिए जरुरी है हर शहर के चारों तरफ पेड़ पौधे और जंगलात की हरित पट्टी विकसित की जाये और उसके रख-रखाव करने के लिए रोजगार के समुचित अवसरों का सृजन किया जा सकता है। इससे युवा प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने में अहम् भूमिका भी निभा सकेंगे। इससे पहले, मधुर ने संविधान निर्माता डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर यूथ सोसाइटी हरियाणा की ओर से राज सिंह जादोन, सुरेश तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पूर्व पुलिस महानिदेशक मधुर का स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि वे बेरोजगारी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर भारी संख्या में युवा, महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने इस अभियान का समर्थन किया।