फरीदाबाद/अतुल्यलोकतंत्र : आज 21 मार्च को एवं वरिष्ठ कांगेसी नेता पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा का 69वां जन्मदिवस उनके निवास स्थान पर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मनोहर लाल नागपाल, हरीश कुमार, विनोद चावला, हरीश डमरु, खुशीराम, गिरीश, सनी, बल्लू, रोहित कुमार, हरीश, सचिन, आदि लोगों को इक_ा करने उनके सुपूत्र भारत अरोड़ा ने अपनी विशेष भूमिका निभाई। इस मौके पर संयुक्त रूप से सभी ने मिलकर श्री अरोड़ा का केक से मुंह मिठा करवाते हुए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर अशोक अरोड़ा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रभू राम की इच्छा से होली का पर्व भी आज ही के दिन मनाया जा रहा है और आज ही के दिन मेरा जन्मदिवस भी है मैं अपने व अपने परिवार की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को होली के इस पावन अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने सभी कांग्रेसियों से आगामी चुनाव में संयुक्त रूपं से जुटने के लिए भी अपील की।