जिला पलवल स्वास्थ्य विभाग बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम की ओर अग्रसर

पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ): सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने फरीदाबाद के गांव-समयपुर सेक्टर-56 फरीदाबाद के नजदीक में मुख्य सोहना रोड पर कोमल हेल्प सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पलवल टीम में पी.एन.डी.टी. नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण, लेडी मेडिकल ऑफिसर डा. अनतिका व मेडिकल ऑफिसर पलवल डा. सुदीप सैनी मौजूद रहे। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि इस हेल्थ सेंटर पर अवैध रूप से गर्भपात करने की दवाइयां उपलब्ध कराकर, गर्भवती महिलाओं का गर्भपात किया जाता है।

सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप द्वारा गठित टीम ने नकली ग्राहक बनाकर उसे गर्भपात करवाने की दवाई लेने के लिए 700 रुपए देकर भेजा। नकली ग्राहक मनीषा ने डॉक्टर आनंद को बताया कि वह गर्भवती है और उसके पहले से ही 2 बच्चे हैं। वह अब और बच्चा नहीं चाहती। डॉक्टर आनंद ने जांच करके मनीषा को गर्भवती बताया और उसे एम.टी.पी. की दवाई देने के लिए तैयार हो गया। मनीषा ने 700 रुपए डॉक्टर आनंद को दिए व टीम ने डॉक्टर आनंद को एम.टी.पी. किट देते हुए, गर्भपात करने की दवाई के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद की टीम ने दोषी के खिलाफ सेक्टर-58 की पुलिस चौकी में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई।

सिविल सर्जन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अब कोई भी एम.टी.पी. किट बेचता हैं व एम.टी.पी. करते हुए जिला पलवल में पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video