पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ): सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने फरीदाबाद के गांव-समयपुर सेक्टर-56 फरीदाबाद के नजदीक में मुख्य सोहना रोड पर कोमल हेल्प सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पलवल टीम में पी.एन.डी.टी. नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण, लेडी मेडिकल ऑफिसर डा. अनतिका व मेडिकल ऑफिसर पलवल डा. सुदीप सैनी मौजूद रहे। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि इस हेल्थ सेंटर पर अवैध रूप से गर्भपात करने की दवाइयां उपलब्ध कराकर, गर्भवती महिलाओं का गर्भपात किया जाता है।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप द्वारा गठित टीम ने नकली ग्राहक बनाकर उसे गर्भपात करवाने की दवाई लेने के लिए 700 रुपए देकर भेजा। नकली ग्राहक मनीषा ने डॉक्टर आनंद को बताया कि वह गर्भवती है और उसके पहले से ही 2 बच्चे हैं। वह अब और बच्चा नहीं चाहती। डॉक्टर आनंद ने जांच करके मनीषा को गर्भवती बताया और उसे एम.टी.पी. की दवाई देने के लिए तैयार हो गया। मनीषा ने 700 रुपए डॉक्टर आनंद को दिए व टीम ने डॉक्टर आनंद को एम.टी.पी. किट देते हुए, गर्भपात करने की दवाई के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद की टीम ने दोषी के खिलाफ सेक्टर-58 की पुलिस चौकी में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई।
सिविल सर्जन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अब कोई भी एम.टी.पी. किट बेचता हैं व एम.टी.पी. करते हुए जिला पलवल में पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Please Leave a News Review