Faridabad/Atulyaloktantra News : जस्ट टेक इट इज़ी (शार्ट फ़िल्म )का प्रीमियर पी एम सिनेमा फरीदाबाद में गत 14 मार्च 2019 को सफलता पूर्वक सम्पन हुआ फिल्म के बारे में बताते हुए एन जी एफ यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग के निदेशक वह इस फिल्म के एक्सप्रोडूसर अश्वनी प्रभाकर जी ने इस फिल्म के विषय पर अपने विचार साझा किये अश्वनी जी ने बताया की यह विचार मेरे दिमाग में काफी दिनों से चल रहा था की आज के दोर
आदमी भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए पैसे के पीछे इस प्रकार दौड़ रहा हे की वो अपनी अंदर की खुशी को खो बैठा है ,आज व्यक्ति सारा दिन लाखो रुपए कमा कर भी रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहा हे।
अपने इस विचार को पर्दे पर लाने के लिए फिल्म डायरेक्टर ज्योति प्रकाश जी के साथ एक शार्ट फिल्म में परिवर्तित करने का निर्णय लिया फिल्म का मुख्य किरदार बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार राज जुत्शी जी के साथ NGF रेडियो के डारेक्टर मुकेश गंभीर जी ने पिता की भूमिका अदा की हे गंभीर साबह द्वारा लिखित एक कविता को गजल के माध्यम से भी दिखाया गया हे गंभीर साहब जी ने पहली बार स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवा दिया हे। फिल्मे में अन्य कलाकारो में दिनेश सहगल ,पाली टिक्का ,लवकुश कुंडू ,अनिशा ,अमिता ,शालिनी मिश्रा ,मदनलाल आजाद , ओम डागर, DOP. मनोरंजन जेना,रविंदर शर्मा,कमल शर्मा वह चन्दन मेहता का विशेष रोल हे।
Attachments area