Faridabad/Atulyaloktantra News : स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की प्रीति अनेजा ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है , इस बार किया एक गीतकार के रूप में !
जी हॉं , ALT BALA JI की वेबसीरिज -“कहने को हमसफ़र हैं ” (season -2)में प्रीति अनेजा उभर कर आई एक गीतकार के रूप में ! गीत “ तेरियां गल्लां ” जिसको संगीत दिया है परिवेश सिंह ने।
प्रीति अनेजा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुदेव,परिवारजन, एकता कपूर ( ALT BALA JI )अभिनेत्री मोना सिंह और संगीत निर्देशक परिवेश सिंह जी को देती हैं ! उनका कहना है कि “मेरे शब्दों को Alt Balaji जैसा प्लेटफार्म मिलना और मोना सिंह की आवाज़ मिलना, यक़ीनन मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ये ऐसे ही है कि जैसे जागती आंखों का देखा सपना पूरा होना।”
हालाँकि प्रीती ख़ुद अपनी वेबसीरिज एवं फ़िल्में लिख चुकी हैं और परदे पर आने का इंतज़ार कर रही हैं, पर साथ ही उन्होंने क़रीब १५० गीतों की रचना भी की है !जल्द ही वो अपना एक YouTube Channel शुरू करने वाली हैं जिस पर उनके द्वारा लिखे गीत,म्यूज़िक वीडियो एल्बम के रूप में दर्शाए जाएँगे !