Faridabad/Atulya Loktantra : गत दिवस फरीदाबाद के सेक्टर 3 टैगोर स्कूल के सामने चाकुओं से गोदकर की गई फोटो जर्नलिस्ट के बेटे विनय की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिन्होंने 2018 से चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने के लिए मृतक विनय पर चाकू से हमला किया था जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी आरोपियों को गिरफ्तार कर डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि 5 लोगों ने इस हत्या का प्लान तैयार किया था और रेकी करने के बाद चार युवकों ने हत्या को अंजाम दिया। आरोपियों को रिमांड पर लेकर मामले से संबंधित और पूछताछ की जा रही है।
आरोपी ने अपना आरोप कबूलते हुए कहा कि वह पिछले 3 दिनों से मृतक विनय के आने-जाने और रोकने का टाइम नोट कर रहे थे पूरी रेकी करने के बाद उनके साथ चार साथियों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया विनय को पहले सुआ मारा गया और उसके बाद चाकू से वार किया गया आरोपियों ने खुलासा किया है कि 2018 में विनय ने उनके भाई के साथ मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है हालांकि 2018 के मामले में समझौता हो चुका था।