Faridabad/Atuly Loktantra : शरद फाउंडेशन के तत्वाधान में मातृ शक्ति अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत छठी बार अन्न वितरण किया गया। इस बार कार्यक्रम में 8 महिलाओं को अन्न वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट राजेश खटाना रहे जिनके हाथो से गरीब व निराश्रित महिलाओं को अन्न वितरित किया गया मासिक अन्न वितरण के पैकेट में आटा, चावल ,नमक तथा अन्य घरेलु सामान वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा शर्मा, अरविन्द शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार तिलक राज शर्मा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनीष शर्मा एवं शरद फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ हेमलता शर्मा व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। डॉ हेमलता शर्मा ने बताया कि एक साल पहले सुनीता नामक असहाय महिला के साथ जब प्राकृतिक घटना के कारण उसकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी थी , उस महिला की मदद करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। । कार्यक्रम में सदस्य के रूप में सर्वश्री अरुण मिश्रा, अंजना झा, आशा राय, शीनू जैन,एडवोकेट आशा अरोड़ा, रेखा श्रीवास्तव, पी एन पी सिंह एवं डॉ हेमलता शर्मा मौजूद रहे।
शरद फाउंडेशन ने छठी बार किया गया अन्न वितरित
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment