• कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ईनाम के रुप में संस्था द्वारा घड़ियां बांटी गई
Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शरद फाउंडेशन द्वारा संस्था में पढ़ रहे बच्चों के लिए समय समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इसी श्रृंखला में शरद फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना द्वारा हुआ।
प्रतियोगिता में हर तरह के सामान्य ज्ञान, मनोरंजन, देश विदेश , विज्ञान , गणित , राजनीति और अन्य विधाओं पर प्रश्न पूछे गए , जिनका संस्था में पढ़ रहे बच्चों ने बखूबी उत्तर दिया। कुछ बच्चों ने इस अवसर पर अपने दिए गए भाषणों से भी आए हुए अतिथियों का मन मोहा। कुल 18 बच्चों को पुरस्कृत किया गया , पुरस्कार स्वरूप घड़ियां बांटी गई। प्रतियोगिता में छोटे बच्चों से लेकर 12 वीं क्लास के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने सभी प्रतिभागी बच्चों की सराहना की ओर आए हुए मेहमानो का आभार जताया , उन्होंने पुरस्कार सहयोग के लिए संस्था की शिक्षक शशि जी का आभार व्यक्त किया ।