Faridabad/Atulya Loktantra : कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चंदावली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल गायत्री, तकनीकी शिक्षा की लेक्चरर लीना सिंघल , पूजा भाटिया, सुरेशबाला , नरवीर सिंह, ज्योति भठेजा, बीरसिंह ,रेनूबाला ,बबीता और सरिता , रचना सहित स्कूल का पूरा स्टाफ भी रैली में मौजूद रहा। स्कूल के छात्र इस मौके पर साइकिल पर सवार हुए और चंदावली गांव में रोजगार परक तकनीकी शिक्षा की जानकारी ग्रामीणों को दी.
लीना सिंगल ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस बार तकनीकी शिक्षा में ज्यादा दाखिले होने की संभावना है उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने वोकेशनल यानी तकनीकी शिक्षा शुरू की है जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार की शिक्षा भी मिल सके और भविष्य में बच्चे पढ़ लिख कर के अच्छे रोजगार हासिल कर सके।