मोदी मनोहर के नेतृत्व में देश व प्रदेश का हो रहा है चंहुमुखी विकास : गोपाल शर्मा

मोदी मनोहर के नेतृत्व में देश व प्रदेश का हो रहा है चंहुमुखी विकास : गोपाल शर्मा
मोदी मनोहर के नेतृत्व में देश व प्रदेश का हो रहा है चंहुमुखी विकास : गोपाल शर्मा

फरीदाबाद, 25 मई। भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल की उपस्थिति में फरीदाबाद के कुछ वरिष्ठ समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों को भाजपा ज्वाइन कराई । गोपाल शर्मा  ने उनको पटका पहनकर ओर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका पार्टी में स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलवाई । इस अवसर पर राकेश सचदेव, उमीशा सचदेव, अरुण शर्मा, प्रियंका शर्मा, उपकार सिंह, भूपिन्द्र श्योरायण, गुरमीत सिंह,बलवीर सिंह, शेखर गोयल, राजीव भाटिया, मंजू दशवाल, मोनिका भाटिया, शाजिया, रमेश दुआ आदि लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली ।

जिला अध्यक्ष  गोपाल शर्मा ने इस उपलक्ष्य में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व में देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है । मोदी के 9 वर्षों में चीन नेपाल और पडोसी देशों से सीमा विवाद को दूर किया गया और मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित और मजबूत हुई हैं, भारत का विश्व में मान बढ़ा है ।  मोदी ने पिछले 9 सालों में गरीब शोषित, पीडि़त, व्यापारी, किसान आदि सबके लिए अनेक कार्य किये हैं ताकि उनका जीवन स्तर सुधरे । प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले आठ सालों में प्रदेश का चंहुमुखी विकास हुआ है ।

 

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video