पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/ अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं सी.ई.ओ.जी.एम.डी.ए. सुधीर राजपाल ने जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में गुरूवार को जिला में 25 करोड़ रुपए तथा इससे अधिक धनराशि के चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट की प्रगति की और महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित कर जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसीएस सुधीर राजपाल ने कहा कि फसल खराबा के आवेदनों पर तत्परता से कार्य किया जाए। आवेदन करने के पश्चात निर्धारित समयावधि के भीतर संबंधित अधिकारी द्वारा फसल का वैरीफिकेशन किया जाए। उन्होंने बामनीखेडा-हसनपुर तथा पलवल-रसूलपुर रोड पर बनाए जा रहे आरओबी तथा जिला में चल रहे अमृ्रत योजना के कार्य की समीक्षा की। इस पर एसएसआरडीसी के कार्यकारी अभियंता ने अवगत करवाया कि दोनो आरओबी का कार्य आगामी 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता ने एसीएस को अवगत करवाया कि जिला में अम्रुत योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे तीनों एसटीपी आगामी 30 मई तक कार्य करना शुरू कर देंगे। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा जिला में इस वर्ष की सभी घटनाओं में की गई कार्यवाही, ई-सर्टिफिकेट, अंत्योदय परिवार उत्थाान योजना, परिवार पहचान-पत्र, सीएम विंडो, म्हारा गांव जगमग गांव, सरकार के विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों तथा ग्राम पंचायतों के विकास, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, स्वास्थ्य, शिक्षा, आबकारी एवं कराधान विभाग की समीक्षा की।
उन्होंने ई-सर्टिफिकेट साइट की राज्य में रैंकिंग व कार्यप्रणाली तथा रिपोर्टिंग और पैंडेंसी, लिंगानुपात और एमएमआर रैंकिंग, जिला के स्कूलों में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण, मिड-डे मिल, जिला परिषद की ओर से करवाए जाने वाले कार्यों जैस-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पेयजल आर.ओ. प्लांट, गांवों में सामुदायिक केंद्र, लाइब्रेरी, व्यायामशालाएं आदि की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने निपुण हरियाणा के तहत राज्य स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त करने पर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी अधिक से अधिक वॉलेटियर्स को पंजीकृत करवाएं। उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों से सोलर सिस्टम, म्हारा गांव जगमग गांव के तहत सब स्टेशन, फीडर्स की उपलब्धता, बिजली सप्लाई की समीक्षा करते हुए ब्रेक डाउन कम करने के निर्देश दिए।
एडीसी हितेश कुमार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों को बैंक द्वारा दी जाने वाली ऋण सुविधा और विशेष प्रशिक्षण देकर हरित स्टोर खोलने, सक्षम युवा को जॉब फेयर के माध्यम से रोजगार दिलाने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, परिवार पहचान पत्र में किए जा रहे वैरीफिकेशन कार्य की पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि संबंधित विकास योजनाओं का सफल क्रियान्वयन की दिशा में किए जा रहे कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाएगी। बैठक में उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, नगराधीश द्विजा, डीएसपी अनिल कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अभियंता सतपाल, एस.के. चहल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फसल खराबा के आवेदनों पर तत्परता से किया जाए कार्य : ACS सुधीर राजपाल
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment