National water 💧 convention in Rajasthan ( Alwar )

Deepak Sharma

अलवर ( अतुल्य लोकतंत्र ) तरुण भारत संघ, अलवर में भारत के जलपुरुष के नाम से प्रसिद्ध डॉ राजेंद्र सिंह के समन्वयन में National water convention आयोजित हुई।

कार्यक्रम में हरियाणा के फरीदाबाद जिले से डॉ जगदीश चौधरी ने भी शिरकत की । ज्ञात हो डॉ जगदीश चौधरी ( डॉयरेक्टर ) बालाजी शिक्षण संस्थान ( फरीदाबाद, बिहार ) शिक्षाविद् होने के साथ साथ , ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के चैयरमैन और वर्ल्ड वॉटर काउंसिल के सदस्य भी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक पत्रिका ” मानस पर्व ” भी आरंभ की है जिसका हरियाणा में विमोचन हो चुका है , मानव पर्व पत्रिका का अलवर में भी जलपुरुष डॉ राजेंद्र सिंह के सानिध्य में भी विमोचन किया गया।

डॉ जगदीश चौधरी ने बताया कि उन्हें जहां ” मानस पर्व “के विमोचन का अवसर मिला वहीं उन्हें जल संवाद का अवसर भी प्राप्त हुआ। उन्होंने जलपुरुष द्धारा खुद की पेंटिंग के लिए आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 115 गैर सरकारी संगठन इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Comment