दीपक मंगला का राजनीतिक राजनैतिक कद बढा गई विजय संकल्प रैली
पलवल/ ब्यूरो : चुनावी माहौल में बीजेपी का चुनाव प्रचार जोरों पर है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रेलियों के द्वारा चुनावी कमान संभाली हुई है इसी कड़ी में आज पलवल में विधायक दीपक मंगला के संयोजक में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के समर्थन में वोट मांगने आए सभा को संबोधित करते हुए नायब सैनी ने कहा की पलवल की जनता का उमड़ा हुआ जनसैलाब गवाही दे रहा है कि पलवल की जनता मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करती है और माननीय मोदी जी के नेतृत्व में वर्तमान सांसद कृष्ण पाल गुर्जर को तीसरी बार संसद बनाकर मोदी जी की सरकार में फरीदाबाद की हिस्सेदारी कायम रखेगी उन्होंने कहा की मोदी जी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं सबसे ताकतवर नेता है तो वह सिर्फ आपकी वोट की बदौलत है।
मोदी जी गरीबों के नेता है अंत्योदय की भावना से उन्होंने पिछले 10 साल में आम जनमानस में सरकार के प्रति विश्वास जगाया है चाहे उज्ज्वला योजना की बात हो चाहे घर-घर शौचालय की बात हो चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बेघर को घर देने का काम हो आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख तक का गरीबों को मुफ्त इलाज देने की बात हो किसानों को ₹6000 सम्मान निधि देने की बात हो उन्होंने सारे कार्य निचली पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए तय किए हैं यह ब्रिज क्षेत्र का जन सैलाब बता रहा है की क्षेत्र की जनता विधायक दीपक मंगला और सांसद कृष्ण पाल गुर्जर पर अपना आशीर्वाद बनाए हुए हैं।
दूसरी पार्टियों दिन में एक को टिकट देती हैं तो वह भाग खड़ा होता है तो दूसरे व्यक्ति को तलाशना पड़ता है आज कांग्रेस अपने कुकर्मों के कारण जनता से भयभीत है उसका कोई भी नेता चुनाव में उतरने को तैयार नहीं है ना उनके पास नीति है ना नियत है ना ही नेता है वह भारत को तोड़ने वाले कभी भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबों को हटा देते हैं उनको लूटने का काम करते हैं उनकी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हुआ करता था एक रुपए से 15 पैसे जनता को मिलते थे लेकिन आज मोदी जी की गारंटी है कि गरीबों का पैसा उनके खाते में पूरा का पूरा ट्रांसफर होता है ।
उन्होंने कहा उन्होंने कहा आप सब समझदार हैं आज भाजपा चुनाव प्रचार में लगी हुई है लेकिन सामने कोई उम्मीदवार ही नहीं है तो आज मोदी जी का हाथ मजबूत करते हुए आने वाले चुनाव में कमल के फूल का बटन दबाकर अबकी बार 400 पर के नारे में विश्वास जताते हुए भाजपा की सरकार बनाने का कार्य करें इसके बाद वर्तमान भाजपा सांसद व भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने मोदी जी के लिए वोट मांगते हुए उन्होंने फरीदाबाद में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज फरीदाबाद का व्यक्ति बांके बिहारी दर्शन करने के लिए वृंदावन जाता है तो उसको किसी रेड लाइट या जाम में नहीं फंसना पड़ता और सफर जो कई घंटे का हुआ करता था आज एक डेढ़ घंटे का रह गया है आज बदरपुर से आदमी चलता है 40 मिनट में पलवल पहुंचता है मोदी जी की गारंटी के तौर पर आज पलवल का क्षेत्र राजमार्गों के द्वारा भारत के मानचित्र पर उभर कर आया है चाहे दिल्ली से बल्लभगढ़ कैली होते हुए दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे की बात हो केएमपी की बात हो केजीपी की बात हो फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट के लिए ग्रीन एक्सप्रेस वे की बात हो आज पलवल परिवहन के क्षेत्र में दुनिया के किसी भी इलाके से पीछे नहीं है पिछली सरकारों में किसानों की जमीन कम दामों में हड़प कर ली जाती थी लेकिन आज मोदी जी की सरकार में किसानो की मर्जी के बिना 1 इंच भी जमीन ली नहीं गई है और जो ली गई है उसका मुआवजा करोड़ों में दिया गया है उन्होंने मोदी जी को जनता के विश्वास का प्रतीक बताते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करके उनका हाथ मजबूत करने की अपील की विजय संकल्प रैली के संयोजक पलवल विधायक दीपक मंगला ने आए हुए अतिथियों का पलवल की जनता की तरफ से अभिनंदन स्वागत करते हुए एक बड़ी फूल माला के माध्यम से स्वागत किया विधायक दीपक मंगला ने अपने संबोधन में आई हुई जनता का धन्यवाद करते हुए कहा की रामनवमी के त्योहार पर फसलों की कटाई के सीजन में अपने काम को छोड़कर घर बार को छोड़कर पलवल की जनता ने आकर उन पर जो विश्वास जताया है मुख्यमंत्री जी का ब्रिज भूमि पर जो स्वागत सम्मान किया है यह प्रतीक है की पलवल की जनता मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करती है मनोहर लाल जी के विकास कार्यों पर मोहर लगाने का काम कर रही है पलवल में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की पलवल से जाम की मुक्ति के लिए एलिवेटेड पुल बनाने की बात हो समय से पहले केएमपी केजीपी को बनाने की बात हो दुधोला स्किल यूनिवर्सिटी को बनाने की बात हो बिना पर्ची खर्ची के सरकारी नौकरी देने की बात हो पलवल में जवाहर नवोदय विद्यालय देने की बात हो पलवल के लिए मेडिकल कॉलेज मंजूर करने की बात हो बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो लाने की बात हो यह माननीय मोदी जी और मनोहर जी की सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं उसके लिए पलवल की जनता धन्यवाद करती है और पलवल की जनता इस सब का उधार आने वाले चुनाव में चुकता करने का काम करेगी उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया की इस लोकतंत्र की आहुति में पलवल की जनता मोदी जी के अबकी बार 400 पर के नारे में अपने हिस्सेदारी जरूर तय करेगी और पलवल की जनता बढ़-चढ़कर कृष्णपाल जी को तीसरी बार सांसद बनाकर संसद में भेज कर सरकार में अपनी हिस्सेदारी तय करेगी इससे पहले हरियाणा में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा,होडल के विधायक जगदीश नायर हथीन के विधायक प्रवीण डागर पृथला विधायक नयनपाल रावत, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया राष्ट्रीय युवा सचिव गौरव गौतम जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित मेहरचंद गहलोत हरेंद्र पाल राणा पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत एलडी वर्मा गिर्राज डागर ने भी सभा को संबोधित किया इस अवसर पर ब्लॉक समिति अध्यक्ष भगत सिंह घुघेरा नगर परिषद अध्यक्ष डॉ यसपाल बडोली वह हसनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष, मुकेश सिंगला हरेंद्र सिंह तेवतिया आजाद पाठक, देवांशु गॉड ,शंभू पहलवान ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अमन भारद्वाज जयराम प्रजापति शैलेंद्र सिंगला मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला जोगेंद्र देशवाल मोहित गोयल और सभी वार्डों के पार्षद व पंच सरपंच उपस्थित रहे ।