12 अलग-अलग मामलों में लाखों रुपए की कीमत की अवैध शराब सहित 11 तस्कर आरोपी धरे।
Palwal / पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव मध्य नजर एक विशेष अभियान शराब तस्करी पर प्रहार करते हुए अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत दिनांक 29 अप्रैल 2024 को क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी उप निरीक्षक उमर मोहम्मद की टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने थाना शहर पलवल क्षेत्र अंतर्गत आल्हापुर पुल टी पाईन्ट पर नाका बन्दी कर मोटरसाईकिल नम्बर HR 30 Q-8428 स्प्लेंडर प्लस सवार चालक बघोला निवासी आरोपी को 150 पव्वा (37.5 बोतल) 3 पेटी शराब पव्वा मार्का मस्ताना अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच पलवल में ही तैनात सहायक उप निरीक्षक मेहर चंद की टीम ने मोहना रोड गाँव अलावलपुर से आगे अपनी परचून की दूकान के आगे कट्टा प्लास्टिक में रखकर अवैध शराब बेच रहे अलावलपुर निवासी तस्कर को काबू किया साथ ही उसकी एक पेटी पव्वा मार्का रॉयल चैलेंज व 12 पव्वा मार्का रॉयल चैलेंज, 8 बोतल मार्का रॉयल चैलेंज, 4 बोतल मार्का रॉयल स्टेज, 14 अध्धा मार्का रॉयल स्टेज तथा 4 बोतल मार्का मस्ताना, 14 अध्धा मार्का मस्ताना व 12 पव्वा मार्का मस्ताना बरामद की।
तीसरे मामले में मुंड कटी में तैनात उप निरीक्षक चंदन सिंह की टीम ने गांव औरंगाबाद में मुनिहारा चौक पर नाकाबन्दी कर 26 अध्धा शराब मार्का देशी मस्ताना सहित तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
चौथे मामले में क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने थाना सदर पलवल क्षेत्र अंतर्गत गाव फिरोजपुर में नाकाबंदी कर स्कुटी न0 HR30P6206 सवार युवक की 300 पव्वा मार्का मस्ताना अवैध शराब बरामद की मामले में आरोपी फरार है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
वही पांचवें मामले में थाना सदर पलवल अंतर्गत चौकी दीघौट प्रभारी उप निरीक्षक जोगिंदर सिंह की टीम ने गाँव दीघौट में महावल पट्टी में नाले के पास परचून की दुकान पर अवैध शराब बेच रहे तस्कर को 232 पव्वा, व 8 अध्धा देशी शराब मार्का मस्ताना व 48 पव्वा शराब अग्रेजी मार्का Mc Dowells NO-1 अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की।
इसी प्रकार छठवें मामले में उटावड़ थाना में तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र की टीम ने गांव चिल्ली से पहाडपुर रोड की तरफ जा रहे युवक को मार्का मस्ताना देशी शराब 42 पव्वा सहित काबू किया।
सातवें मामले में होडल क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप कुमार की टीम ने इंडेन गैस एजेंसी के पास एक परचून दुकान के बाहर 100 पव्वा शराब देशी मार्का मस्ताना सहित एक तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आठवें मामले में होडल क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कांस्टेबल अंकुश की टीम ने होडल रामलीला मैदान के नजदीक एक परचून दुकान के बाहर 15 बोतल बियर सहित एक तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
वही नोवे मामले में हथीन थाना अंतर्गत चौकी मंडकोला में तैनात सहायक उप निरीक्षक ने एक युवक को गांव रीबड़, अकबरपुर नाटोल रोड से शराब बेचते 13 बोतल एवं 100 पव्वा शराब देशी मार्का मस्ताना सहित काबू किया।
वही दसवें मामले में बहीन थाना में तैनात हेड कांस्टेबल अरुण की टीम ने गांव गहलब में नाकाबन्दी कर तस्कर को कट्टे के अऩ्दर 44 पव्वा मार्का मस्ताना देशी एवं 36 पव्वा अंग्रेजी मारका मैकडॉवेल नंबर 1 शराब सहित काबू किया।
11वें मामले में थाना कैंप पलवल में तैनात महिला सहायक उप निरीक्षक बाला की टीम ने एक युवक को अनाज मंडी पलवल में अवैध शराब बेचते हुए काबू करने में सफलता हासिल की। साथ ही आरोपी की 96 पव्वा मार्का मस्ताना देशी एवं 31 पव्वा अंग्रेजी मारका मैकडॉवेल नंबर 1 शराब बरामद की।
12वीं मामले में थाना गदपुरी पलवल में तैनात उप निरीक्षक शीशराम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत नजदीक गुलशन ढाबा,गांव धतीर से एक युवक को 56 पव्वा अवैध शराब मस्ताना सहित काबू किया।
उपरोक्त मामलों में आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।