Sirsa/Atulya Loktantra : चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किए बीए-बीकॉम के परीक्षा परिणाम में 400 विद्यार्थी फेल हो गए हैं। उन्हें कई सबजेक्ट में जीरो या फिर एक-दो अंक ही मिले हैं। इधर, सीडीएलयू से जुड़े डेरा स्थित शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं काे पुराना सिलेबस पढ़ा दिया गया, जिससे कक्षा की सभी 60 छात्राएं फेल हो गईं। इस परीक्षा में शहर के तीन कॉलेजों के बीए, बीकॉम के करीब 7 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।राजकीय नेशनल कॉलेज, राजकीय महिला कॉलेज, शाह सतनाम जी महिला कॉलेज, रानियां महिला कॉलेजों के फेल हुए गुस्साए विद्यार्थी सोमवार को सीडीएलयू कैंपस स्थित परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में पहुंचे।
विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर परीक्षा नियंत्रक को मांग पत्र दिया गया।विद्यार्थियों ने कहा कि बीए के विद्यार्थियों को लोक प्रशासन विषय समेत अन्य विषयों में शून्य व एक नंबर देकर फेल कर रखा है। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक का घेराव करते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस पर परीक्षा नियंत्रक ने 2 दिनों में कमेटी गठित कर जांच करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
सीडीएलयू प्रशासन ने इस साल बदला था सिलेबस, लेकिन कॉलेज ने पुराना ही पढ़ाया :
सीडीएलयू की ओर से जारी बीकॉम के परीक्षा परिणाम में डेरा सच्चा साैदा स्थित शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की बीकॉम की सभी 60 छात्राएं फेल हो गईं। छात्राओं ने आरोप लगाया कि सीडीएलयू प्रशासन ने इस बार सिलेबस बदला था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उन्हें पुराना सिलेबस ही पढ़ा दिया। इस कारण परीक्षा के दौरान पेपर नए सिलेबस के अनुसार आ गया। इसका खामियाजा डेरा कॉलेज की सभी छात्राओं को भुगतना पड़ा। छात्राओं ने सीडीएलयू कैंपस पहुंचकर विरोध जताया आैर समाधान की मांग की। इधर, डेरा सच्चा सौदा के महिला कॉलेज की प्रिंसिपल गीता मोंगा का कहना है कि इस पर वे कुछ भी बात नहीं करना चाहती आैर ना ही कुछ बता सकती है। यह कहकर उन्होंने भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
जांच के आदेश दिए हैं, कार्रवाई होगी : रजिस्ट्रार
मेरे संज्ञान में डेरा सच्चा सौदा स्थित महिला कॉलेज में पुराना सिलेबस पढ़ाने और 400 विद्यार्थियों का मामला आया है। इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जिसकी भी गलती मिलेगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरी इस बारे में वीसी से भी बात हो गई है। -डॉ. राकेश वधवा, रजिस्ट्रार, सीडीएलयू, सिरसा।