Palwal / पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फेसबुक दोस्त बन धोखाधड़ी करके 69000 रुपए ठगी मामले में एक नाइजीरियन पुरुष आरोपी एवं केन्या देश की एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
थाना साइबर क्राइम पलवल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव के अनुसार मामले में गांव ककराली के रहने वाले अजीत कुंडु ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि मई माह में नौकरी को लेकर उसका एक फेसबुक दोस्त उसके पास आ रहा था। कुछ देर बाद उसका फोन आया कि उसे एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड लिया है, उसे कुछ रुपयों की जरूरत है। इसके बाद उसने उक्त दोस्त के खाते में 69 हजार रुपये डाल दिए।
लेकिन रुपये डालने के बाद से ही वह ना तो फोन उठा रहा है और ना ही उससे कोई संपर्क हो पा रहा है। इसेक बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और उसने अपनी शिकायत पुलिस में दी। पीड़ित के साथ हुई इस धोखाधड़ी के संबंध में थाना साइबर क्राइम में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
आगे जानकारी देते हुए प्रभारी थाना ने बताया कि इस संबंध में साइबर तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने दिनांक 12 दिसंबर 2023 को वारदात में शामिल एक नाइजीरियन आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल सहित चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपी से हुई वारदात खुलासा में एक अन्य महिला आरोपी की संलिप्तता पाई जाने पर केन्या देश की महिला आरोपी को दिनांक 13 दिसंबर 2023 को जांच इकाई द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया
महिला आरोपी से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर महिला आरोपी को एक दिन एवं पुरुष आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान महिला आरोपी से ठगे गई रूपों में ₹10000 एवं एक मोबाइल बरामद किए गए। महिला आरोपी को आज पेश अदालत किया जायेगा। आरोपीयों से गहनता से पूछताछ जारी है ।