कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में सिपाही की मौत हो गई। सोमवार शाम को पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव को पकड़ने उसके घर गई थी। यहां मुन्ना और उसके बेटे ने पुलिस टीम पर छत से फायरिंग कर दी।
करीब 4 घंटे तक हुई मुठभेड़ में दोनों पक्षों से 40 राउंड फायरिंग हुई। इसमें एक गोली सिपाही सचिन राठी के लग गई।
सचिन को पुलिस तुरंत कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल लेकर आई। वहां इलाज के दौरान रात 1 बजे उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस ने कई थानों की फोर्स बुलाकर हिस्ट्रीशीटर का घर घेर लिया।
रात 8 बजे करीब कोहरा और अंधेरा होने लगा तो मुन्ना यादव और उसका बेटा टिंकू घर से फायरिंग करते हुए भागने लगे।पुलिस ने पीछा करते हुए मुन्ना और उसके बेटे को रोकने के लिए फायरिंग की।
दोनों के पैर में गोली लगी है। बाप-बेटे को पुलिस ने छिबरामऊ के 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरी घटना विशुनगढ़ थाना के धरनी धीरपुर नगरिया गांव की है।