New Delhi/Atulya Loktantra : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर के लैंडिंग साइट की तस्वीर जारी की. मौजैक के फॉर्मेट में जारी इस तस्वीर में चांद के दक्षिणी ध्रुव के उस हिस्से का नजारा है, जहां विक्रम लैंडर गिरा है. नासा ने तो कम रोशनी का हवाला देते हुए कहा कि हमनें लैंडिंग साइट को तो खोज लिया है, लेकिन विक्रम लैंडर नहीं मिला. वहीं, दुनियाभर से लोग NASA की तस्वीर में विक्रम लैंडर को खोज लेने का दावा कर रहे हैं.
इस तस्वीर में डाटा एनालिस्ट जियो पैगलियारी ने चांद एक क्रेटर पर विक्रम लैंडर के होने का दावा किया है. उन्होंने NASA से कहा है कि इस तस्वीर और कॉर्डिनेट्स की जांच कीजिए.
डाटा एनालिस्ट जियो पैगलियारी ने दूसरे कॉर्डिनेट्स की तस्वीर भी जारी की जिसमें एक लैंडर जैसी चीज दिख रही है. इसमें उसकी लंबी से परछाई भी बन रही है.
ये तस्वीर ट्वीट की है नंदिनी इदनानी ने. उन्होंने भी कहा कि एक क्रेटर के किनारे विक्रम लैंडर जैसा कुछ दिख रहा है. उसकी परछाई भी वैसी ही दिख रही है. इन्होंने चंद्रयान-2 की सफलता के लिए इसरो को बधाई भी दी है.
इस तस्वीर में दो जगहों पर विक्रम लैंडर के होने का दावा किया जा रहा है. ऊपर की तरफ बाएं एक बड़े क्रेटर के ऊपर विक्रम लैंडर बताने की कोशिश की गई है. इसे पारसनाथ नाम के ट्विवटर हैंडल से जारी किया गया है. वहीं नीचे वाले लाल घेरे में जियो पैगलियारी ने विक्रम लैंडर के होने का दावा किया है.
इस तस्वीर में पारसनाथ नाम के ट्विटर हैंडल से NASA द्वारा जारी फोटो में विक्रम लैंडर को खोज लेने का दावा किया गया है. साथ ही NASA से इसे चेक करने की अपील की गई है.