New Delhi/Atulya Loktantra : कश्मीर को लेकर पाकिस्तान नई साजिश रच रहा है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में आज पाकिस्तान 115 पन्नों का डोजियर जमा करेगा.
यह डोजियर असल में पाकिस्तान के एक और झूठ का पुलिंदा होगा. पाकिस्तानी राजनायिक सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर के मामले में दुनिया का सपोर्ट न मिलने से खफा पाकिस्तान डोजियर के जरिए एक बार फिर यूएन में यह मसला उठाएगा.