नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने तीन बार दिल्ली बुलाए जाने को अपमान बताया है। लेकिन कांग्रेस का नेता रहते हुए उन्होंने महज 18 दिन पहले ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पिछले महीने जब राहुल ने जलियांवाला बाग स्मारक (jallianwala baag smarak) नवीनीकरण पर मोदी सरकार को घेरा और कहा कि वह शहीद के बेटे हैं और शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे तो कैप्टन ने यह कहकर उनका मजाक बना दिया था कि जलियांवाला बाग प्रोजेक्ट में कोई कमी नहीं है। बदलाव से स्मारक परिसर का स्वरूप अच्छा हुआ है। अपने इस बयान से कैप्टन ने हाईकमान को साफ संकेत दे दिया था कि वह मोदी के साथ जा सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पंजाब की राजनीति में कांग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पटखनी देने के मकसद से वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
Capt Amarinder Singh: जलियांवाला बाग स्मारक पर मोदी का साथ देने वाले कैप्टन अब कहां जाएंगे
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

