नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र: राज्यसभा (Rajya Sabha) में बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) से सदन के पांच सदस्यों को विदाई दी गई। इनका छह साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इनमें अपना विदाई भाषण देते समय वी. मैत्रेयन भावुक होकर रोने लगे। 24 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे पांच सांसदों में मैत्रेयन, डी. राजा, के.आर. अर्जुनन, आर. लक्ष्मणन और टी. रतिनवेल हैं। जहां राजा भाकपा के हैं, वहीं शेष सांसद अन्ना द्रमुक से हैं। सपा के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि मैत्रेयन को भूल पाना नामुमकिन है और उनके जैसा स्वभाव पाना भी आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सभी तमिलनाडु के हितों के लगातार इस सदन में उठाते रहे हैं और उम्मीद है कि मैत्रेयन की पार्टी फिर से उन्हें चुनकर इस सदन में भेजेगी
राज्यसभा से 5 सदस्यों की हुई विदाई, मैत्रेयन अपने विदाई भाषण के दौरान रो
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a comment
Leave a comment