फरीदबाद/अतुल्यलोकतंत्र : जिस स्कूल का एस्टेट ऑफिसर हुडा ने नियमों के उल्लंघन पर भूमि आवंटन रद्द यानी रिज्यूम कर दिया है उसी स्कूल में प्रशासक हुडा फरीदाबाद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर स्कूल प्रबंधन को संरक्षण प्रदान किया है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए हुडा प्रशासक को पत्र लिखा है।
इसके अलावा हुडा विभाग के चेयरमैन व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल को भी पत्र की प्रति भेज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी व जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने बताया है कि हुडा से रैयायती दर पर 99 साल के पट्टे पर सरकारी जमीन पर स्कूल बनाने वालों के लिए हुडा ने कई शर्तें लागू कर रखी है, जिनमें अपने स्कूल में 20ः दाखिला गरीब पिछड़े व मेधावी छात्रों को देकर उनसे सरकारी स्कूलों की भांति फीस लेना, अपने स्कूल के नजदीक के बच्चों को पहले दाखिला देना स्कूल मैनेजमेंट में हुडा का एक प्रतिनिधि शामिल करना, अपने स्कूल के अंदर किसी भी प्रकार की दुकान आदि व्यवसायिक गतिविधियां न करना आदि शामिल है।
इन नियमों का उल्लंघन सही पाए जाने पर एस्टेट ऑफिसर हुडा फरीदाबाद ने डीपीएस, एमवीएन, रैयान, डीएवी सहित दर्जनों का भूमि आवंटन रद्द कर रिज्यूम कर दिया। जिसके खिलाफ स्कूल प्रबंधकों ने अपील अधिकारी हुडा प्रशासक के खिलाफ अपील दायर कर रखी है जिनपर फैसला आना बाकी है। बुधवार को अपील अधिकारी हुडा प्रशासक ने अपील करने वाले डीएवी स्कूल-14 के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर संरक्षण प्रदान किया है जो किसी भी प्रकार से न्यायसंगत नही है। मंच ने इसे काफी गंभीरता से लिया है मंच का मानना है कि इससे अपीलार्थी को फायदा हो सकता है।