•पलवल पुलिस की रहेगी चप्पे-चप्पे एवं उपद्रवियों पर पैनी नजर
पलवल / ब्यूरो: पुलिस कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अगस्त 2023 को पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा जिस पर शनिवार को श्री लोकेंद्र सिंह,आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल एवं श्रीमती नेहा सिंह, आईएएस उपायुक्त महोदय पलवल द्वारा संयुक्त रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल में फुल ड्रेस रिहर्सल कर समारोह को अंतिम रूप दिया गया। उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार 15 अगस्त 2023 मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे ।
श्री लोकेंद्र सिंह भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक पलवल ने जानकारी देते हुये बतलाया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला पलवल में राष्ट्रीय पर्व- स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2023 को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने कड़े व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि नूह मे हिंसा के उपरांत जिला में IRB, CRPF, BSF बल की छः कम्पनी सहित जिला पुलिस की तैनाती की गई है। जो लगातार पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च निकाल रही है। जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह 13 नाके स्थापित किये गये हैं जिनका मुख्य उद्देश्य समारोह स्थल की तरफ की तरफ आने वाले भारी वाहनो की रोकथाम करना है। इन नाको पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती दंगा निरोधक यंत्रों के साथ की गई है। प्रत्येक नाका पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिये विडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। कई स्थानों/नाकों पर वाटर कैनन तथा वज्र गाडी को तैनात किया गया है। दंगा निरोधक टीम एंव अश्रु गैस दस्ता को भी तैनात किया गया है।
समारोह स्थल नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में व्यापक तौर पर प्रबंध करते हुये चारों तरफ दंगा निरोधक यंत्रो सहित जवान तैनात किये गये है। पब्लिक इन्ट्री गेट पर मैटल डोर डिटेक्टर लगाये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ड्रोन का प्रयोग करना किसी के लिए भी पूर्णतया वर्जित किया गया है। वी0 आई0 पी0 महोदय की पूर्ण रूप से सुरक्षा करना और समारोह को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना ही इस ड्यिूटी का मुख्य उद्देश्य है। सभी, उप पुलिस अधीक्षकों/अधिकारियों एंव थाना प्रबंधकों व चौकी ईन्चार्ज को सुरक्षा की दृष्टि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही वीआईपी महोदय की सुरक्षा के लिए ब्रीफ किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक पलवल श्री लोकेंद्र सिंह ने स्पष्ट कडे शब्दो मे कहा कि राष्ट्रीय पर्व- स्वतंत्रता दिवस पर अगर किसी असमाजिक तत्व ने कोई उपद्रव करने या व्यवधान डालने की कोशिश की तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा और उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।