गुरुग्राम ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/ गुरुग्राम पुलिस ने आज दिनांक 10-06-2023 को सुरेंद्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त मानेसर गुरुग्राम, के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के विषय में आमजन को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली* का आयोजन किया गया ।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को महिला विरुद्ध अपराधों, साइबर अपराध, यातायात के नियमों का पालन करने और नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक करना था। साइकिल रैली पुलिस गांव खांडसा से शुरू होकर नरसिंहपुर होते हुए गांव मोहम्मदपुर के राजकीय उच्च विद्यालय पहुंची।
सहायक पुलिस आयुक्त (मानेसर) सुरेंद्र सिंह और महिला थाना प्रभारी मानेसर निरीक्षक आरती ने ग्रामीण वासियों को महिला सशक्तिकरण और समाज में बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाकर आगे बढ़ाने की अपील की तथा महिला विरुद्ध अपराध, छेड़खानी,बच्चों के विरुद्ध अपराध, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा के विषय में जानकारी दी। किसी भी महिलाओं को अपराध का शिकार होने पर तुरंत दुर्गा शक्ति हेल्पलाइन या डायल 112 पर शिकायत दर्ज कराने को लेकर जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार* ने ग्रामीण वासियों को यातायात नियमों के प्रति जागृत करते हुए बताया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करें व सावधानी बरतें जिससे किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो। इस रैली के माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयों तथा उनकी सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में ग्रामीणों को बताया।
रैली के माध्यम से साइबर अपराध मानेसर की टीम ने* ग्रामीण वासियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया व बताया की किसी के साथ भी अपने बैंक की निजी जानकारी सांझा ना करें, सोशल मीडिया व्हाट्सएप/फेसबुक/इंस्टाग्राम पर किसी भी अनजान आईडी से वीडियो कॉल रिसीव न करें व सावधानी बरतें अन्यथा आप सेक्सटॉर्शन/ साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या अपने निजी साइबर अपराध पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराएं।
स्कूल प्रांगण में हरियाणा पुलिस की महिला टीम और *मोहम्मदपुर गांव की महिलाओं के बीच रस्साकशी खेल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा पुलिस महिला की टीम विजयी रही। गुरुग्राम पुलिस प्रत्येक शनिवार को पुलिस आयुक्त महोदय गुरुग्राम के दिशा-निर्देश मे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में साइकिल रैली का आयोजन कर जिला वासियों को साइबर अपराध ,महिला विरुद्ध अपराध, यातायात के नियमों व, नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है।