पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ): अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने कहा कि प्रशासनिक एवं संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जिले में कहीं भी प्रतिबंधित पटाखों का उत्पादन, बिक्री एवं भंडारण न हो।
Crackers Ban News प्रतिबंधित पटाखों का उत्पादन, बिक्री व भंडारण करने वालों पर होगी कार्यवाही
एडीसी ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर प्रतिबंधित पटाखों के उत्पादन, बिक्री एवं भंडारण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एडीसी ने कहा कि प्रशासनिक एवं संबंधित अधिकारी
- पुलिस विभाग सभी टीमों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री एवं भंडारण करने वालों पर छापामारी करें।
उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मिठाइयों में मिलावट करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिठाइयों की दुकानों से सैंपल एकत्रित करने के लिए अभियान चलाया जाए।
इसके लिए संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में रैंडमली चैंकिंग भी करेंगे।
इन कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
- मिलावटी मिठाई बेचने वाले किसी भी दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा।
ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि त्यौहार की गरिमा बनाए रखने के साथ-साथ जिला प्रशासन सुरक्षा को भी सुनिश्चित बनाए रखे। उन्होंने कहा कि अग्रीशमन अधिकारी इस दौरान फायर बिग्रेड वाहनों में फायर एक्टींग्यूशर के सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में रखे तथा अपने स्टॉफ का नियमित ड्यूटी रोस्टर तैयार कर लें। जिला में आगजनी की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचने की व्यवस्था बनाएं।
बैठक में पलवल की एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम डा. चिनार, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, सीटीएम द्विजा, डीएसपी विजय कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, अग्रीशमन अधिकारी लेखराम, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतपाल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Please Leave a News Review