पेंशन संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करवाएं सेवानिवृत्त कर्मी

Palwal/Atulya Loktantra : पेंशन कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त हुए अधिकारी व कर्मचारी अपनी पेंशन संशोधन करवाने के लिए अपने-अपने कार्यालय (जिस कार्यालय से सेवानिवृत हुए हैं।) में पेंशन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करवाएं। उल्लेखनीय है कि पेंशन संशोधन कार्य के लिए हरियाणा सरकार ने सभी जिलों में वित्त विभाग के मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारी तथा लेखा अधिकारियों की कमेटियां गठित की है ताकि इस कार्य को अति शीघ्र पूर्ण किया जा सके।

वरिष्ठ लेखाधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि जो कर्मचारी अधिकारी 1 जनवरी 2016 से पूर्व जिस कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए हैं उस कार्यालय में अपनी पेंशन से संबंधित सभी दस्तावेज जमा करवाएं ताकि पेंशन संशोधन मामला ऑनलाइन महालेखाकार को भेजा जा सके। वरिष्ठï लेखाधिकारी ने जिला पलवल के सभी आदान-प्रदान अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कार्यालय से संबंधित पेंशन मामला अपने विभाग के वित्त विभाग के अनुभाग अधिकारी व लेखा अधिकारी से वेरीफाई करवाकर ऑनलाइन महालेखाकार कार्यालय को तुरंत भेजें तथा इसकी सूचना पेंशन कमेटी की ईमेल आईडी पीईएनएसआईओएनसीओएमएमआर्ईटीटीईईपीएएलडब्ल्यूएएलएटदारेटजीएमएआईएल.सीओएम तथा व्यक्तिगत रूप से जिला खजाना अधिकारी कार्यालय पलवल में भी जमा करवाएं, जिसमें कार्यालय का नाम, अधिकारी व कर्मचारी का नाम, डीडीओ कोड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, 1 जनवरी 2016 से पूर्व कितने अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, कितनों के आवेदन प्राप्त हुए, कितने ऑनलाइन भेज दिए गए, कितने पर महालेखाकार कार्यालय से आपत्ति दर्ज की गई, कितने अभी शेष हैं उनके शेष रहने का क्या कारण है आदि सूचना 28 दिसंबर 2019 तक भेजी जानी है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video