New Delhi /ATULYA LOKTANTRA NEWS: उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता मदन कौशिक को उत्तराखंड भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है। मुख्यमंत्री को बदलने के बाद अब संगठन के स्तर पर भी बड़ा बदलाव किया गया है. प्रदेश भाजपा की कमान हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक को सौंपी गयी है। अभी तक प्रदेश अध्यक्ष रहे बंशीधर भगत को सरकार में मंत्री बनाए जाने के कयास हैं ।
मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा की गयी है।
Uttarakhand # मदन कौशिक बनाये गए उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

