जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी होने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला ने खुशी जताई है कि NC और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि PDP हमसे जुड़ने के लिए तैयार है, ये बेहद अच्छी बात है।
दरअसल, एग्जिट पोल सामने आने के बाद PDP नेता जुहैब युसुफ मीर ने बयान दिया कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए वे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं।
PDP नेता के इस बयान को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें बधाई हो। उनकी सोच अच्छी है, हम सभी एक राह पर हैं। नफरत को हमें खत्म करना है और जम्मू-कश्मीर को इकट्ठा रखना है।
शनिवार को जारी हुए एग्जिट पोल्स में NC-कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। 10 पोल में से 5 नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बना रहे हैं, जबकि 5 में वह बहुमत से 10 से 15 सीटें दूर दिख रही है। पार्टी को 40 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा 30 सीटें ला सकती है। PDP और अन्य को 10-10 सीटें आएंगी।
एग्जिट पोल पर फारूक बोले थे- 8 अक्टूबर को नतीजे सामने आ जाएंगे
फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को एग्जिट पोल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि 8 अक्टूबर को सारे नतीजे आपके सामने होंगे, बक्से खुलेंगे और हमें पता चल जाएगा कि कौन कहां खड़ा है। लेकिन मैं इतना जरूर जानता हूं कि कांग्रेस-NC गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा।
भास्कर रिपोर्टर्स के पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 35 से 40 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि बीजेपी को 20 से 25 सीटें आएंगी। पीडीपी को 4-7 सीटें आ सकती हैं।